हमने इस लेख में गधे और कुत्ते की ज्ञानवर्धक कहानी The Donkey and The Dog Story in Hindi प्रस्तुत की है। यह कहानी बहुत ही मज़दार तो है साथ ही इससे हमें सफलता पर बहुत ही महत्वपूर्ण सिख मिलती है। (पढ़ें: सफलता पाने के लिए आदतें)
गधे और कुत्ते की ज्ञानवर्धक कहानी The Donkey and The Dog Story in Hindi
एक बार की बात एक गाँव में एक धोबी रहता था। उसके पास एक कुत्ता और एक गधा था। वह उन दोनों का अच्छा ध्यान रखता था और वह दोनों भी अपने मालिक का हर कार्य अच्छे से करते थे। धोबी का कुत्ता घर की रखवाली करता था और गधा उस धोबी के कपडे ढोकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में मदद करता था।
एक रात की बात है धोबी सोया हुआ था। उसी समय दो चोर उसके घर में चोरी करने के लिए घुसे। कुत्ते को पता चल गया की कोई घर में घुसा है और वह जोर-जोर से भौकने लगा। तभी धोबी और पास के घर वाले उठ गए और उन्होंने चोरों को पकड़ लिया। धोबी और पास के लोगों ने कुत्ते की बहुत तारीफ की और धोबी बोल पड़ा – मुझे गर्व है की मेरे पास यह कुत्ता है।
उस दिन से गधा सोचने लगा की उसका मालिक कुत्ते को उससे बेहतर समझता है और वह मन ही मन कुछ ऐसा करने की सोचने लगा जिससे की मालिक उसकी भी तारीफ करे। कुछ महीने बीत गए। एक दिन दोबारा तिन चोर धोबी के घर चोरी करने के लिए घुसे। उस दिन गधा जाग रहा था इसलिए उसने चोरों को बात करते हुए सुन लिया। चोर बात कर रहे थे की – देखो घर के बाहर एक कुत्ता सोया है ध्यान से।
तभी गधा को एक तरकीब सूझी। उसने सोचा अगर वो जोर-जोर से चिल्लाया तो चोरों को पकड़ा जा सकता है। यह उसके लिए यह साबित करने का भी एक अच्छा मौका है की वह भी अपने मालिक को अपनी काबिलियत दिखा सकता। यह सोच कर गधा ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा। रात के समय गधा को चिल्लाता देख धोबी घुस्से से आया और उसने गधे को डंडे से पीट डाला और बोला – इसके बाद तु रात को कभी चिल्लाएगा तो तेरी इससे भी ज्यादा पिटाई करूँगा।
उसी बीच चोर भी वहां से भाग निकले।
उसके बाद वहां कुत्ता आया और गधा से बोला – बेहतर है की तुम अपना कार्य करो। गधा हो कुत्ता मत बनो। गधे को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसके बाद दोनों शांति से रहने लगे।
कहानी से सिख
हमें स्वयं का कार्य सही तरीके से करना चाहिए और दूसरों के किसी कार्य में सफलता को देख कर उस कार्य को शुरू नहीं करना चलिए। हमें यह समझना चाहिए की हमारा काबिलियत क्या है और हम किस कार्य में सफल हो सकते हैं।
आशा करते हैं आपको यह कुत्ते और गधे की कहानी अच्छी लगी होगी और कुछ सिखने को मिला होगा। आप ऐसा ही एक और ज्ञानवर्धक कहानी – ‘कुत्ता जो विदेश गया‘ भी पढ़ सकते हैं।